नई दिल्ली 25 मार्चः रेल यात्रियो को रेलवे की ओर से जल्द ही सौगात मिलने वाली है। संकेत है कि रेलवे करीब 25 शताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य गाड़ियो के किराये मे कमी करने जा रहा है।
ये ट्रेनें ऐसे रूट्स पर चलती है, जिसमें पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। ऐसे में संसाधनों के समुचित उपयोग के लिएभारतीय ट्रेन ने ट्रेनों के किराए में कटौती करने की योजना बनाई है। भारतीय रेलवे ने 25 ऐसी शताब्दी ट्रेनों की पहचान की है,जिनका किराया आने वाले वक्त में घटाया जा सकता है। रेलवे इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है।
रेलवे ने इसके लिए पायलट प्रोजक्ट लॉन्च की थी, जिसमें उसे सफलता मिली। रेलवे ने पिछले साल ऐसे ही दो शताब्दी ट्रेनों का किराया कम किया था, जिन रूटों में यात्रियों की संख्या कम होती है। रेलवे ने पाया कि जिन ट्रेनों के किराए में कटौती की गई, वहां कमाई में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि यात्रियों की संख्या में 63 प्रतिशत का उछाल आया। रेलवे इस सकारात्मक परिणाम से बेहद उत्साहित है, जिसके बाद अब किराए में कटौती की तैयारी की गई है।