नई दिल्ली 23 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर देशभर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में आज शहरों का श्रेणीवार खुलासा हुआ। इसमें झाँसी ने उत्तर प्रदेश में 3 स्थान प्राप्त किया, जबकि देश मे 60 वे स्थान पर रही।
आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान के लिए देशभर में सभी शहरों में अभियान चलाए गया था । इस अभियान में स्वच्छ शहर का चेक करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा था। इस सर्वेक्षण में शहर को कुछ मानकों पर खरा उतरना था।
पिछले कई दिनों से जारी इस सर्वेक्षण अभियान में झांसी ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया था । सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए झांसी के स्वयंसेवी संगठनों प्रशासन नगर निगम व अन्य संगठनों ने मिलकर पूरे शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का प्रयास किया था ।
आज उस सर्वेक्षण अभियान की रिपोर्ट आ गई है। झांसी के लिए यह गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में उसे तीसरा स्थान हासिल हुआ है जबकि देश में पिछली बार 160 बे नंबर से ऊपर उठकर 60 वे नंबर पर आ गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए झांसी की जिला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी नर नगर निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया था । जिला जन कल्याण समिति को स्वच्छता के लिए सम्मान भी मिल चुका है ।
झांसी को प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर सभी ने खुशी जाहिर की है।