खुशखबर-होली बाद रेलवे मे फिर बम्पर नौकरी निकलेगी

नई दिल्ली 22 फरवरीः रेलवे ने अभी 90 हजार पद के लिये आवेदन मांगे है। टेक्निकल इन पद के लिये जो लोग योग्यता नहीं रख पाते हैं, उन्हे निराशा हुयी है, लेकिन रेलवे अब गार्ड व टीसी के लिये बेकेंसी निकालने जा रहा है। करीब 6 हजार पद के लिये होली बाद आवेदन मांगे जाएंगे।

भर्ती में 12वीं व स्नातक युवा आवेदन कर सकेंगे। इसमें टिकट कलेक्टर व गार्ड जैसे लोकप्रिय पद शामिल रहेंगे। इस भर्ती का मार्च महीने में नोटिफिकेशन जारी होगा और लगभग 6000 पद इस भर्ती से भरे जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से यह परीक्षा भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी और यह भर्ती मौजूदा 90 हजार भर्ती से अलग होगी।

रेलवे की आने वाली 6 हजार पदों पर भर्ती में कई लोकप्रिय पद शामिल है। इसमें सबसे बढ़िया पद टिकट कलेक्टर का है। इसके अलावा बुकिंग क्लर्क पूछताछ व रिजर्वेशन क्लर्क रेलवे अस्पताल में फार्मासिस्ट समेत कई पद शामिल रहेंगे। इसी भर्ती के तहत ग्रुप सी के पद भरे जाएंगे। भर्ती से संबंधित जानकारी व विज्ञप्ति जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट समेत भर्ती बोर्डों की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *