झांसी। 18 अक्टूबर 2023 को ओरछा पैलेस में संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में कल्चरल डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है, इस कल्चरल डांडिया नाइट्स में मुंबई से आ रहे बॉलीवुड कलाकारों का जमघट रहेगा। जिसे लेकर नगर के लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। तो वहीं कार्यक्रम से पूर्व झोंकन बाग स्थित एस० एम० टावर में डांडिया क्लासेस का शुभारंभ पहले से ही किया जा चुका है, डांडिया क्लासेस में कोरियोग्राफर/डांसर अमर चिक ने डांडिया सीखने आई महिलाओं को डांडिया के एक से एक बढ़कर एक स्टेप सिखाए। डांडिया क्लासेज में डांडिया सीखने आई सैकड़ो महिलाओं ने जमकर पसीना बहाया। डांडिया सीखने को लेकर प्रतिदिन महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा सपना संदीप सरावगी ने कहा कि जिस तरह डांडिया क्लासेस में महिलाओं की संख्याओं में प्रतिदिन इजाफा देखा जा रहा है। इससे साफ है कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। वास्तविकता में डांडिया खुशी एवं समृद्धि का प्रतीक है। यदि कोई महिला डांडिया के प्रति रुचि रखती है या डांडिया सीखना चाहती है तो एस० एम० टावर झोकन बाग आकर डांडिया सीख सकती हैं या कार्यक्रम की जानकारी के लिए संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नाछोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी,शिल्पी चावला, अंकिताअग्रवाल, छवि तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, कनन सहवानी, नंदिनी अग्रवाल, नेहा तिवारी, राधा अग्रवाल, ममता नीखरा, जया पमनानी, सैफाली सलूजा, प्रियंका पारीक्षा, अकांछा अग्रवाल, पूनम गोविंदानी, पूजा खुराना, अंजू सोनी, दीपा अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, ज्योति नगरिया, अंजलि नगरिया, कल्पना नागवानी, डोली श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, मोनिका गोयल, नम्रता गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, शालू गर्ग, मधु गोयल, निशा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोना राय, भावना सोनी, नेहा, दीपाली अग्रवाल, डॉ० फैरी, हिना, जसप्रीत चावला, कल्पना नागवानी, कविता महेश्वरी, नीति अग्रवाल, नीति, नेहा विजयवर्गिया, निकिता मित्तल, निशा श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, प्राची गुप्ता, प्रीति बाजपेई, रितिका, रूमा बजाज, संचिता अग्रवाल, शैफाली अग्रवाल, शैलजा, शालिनी अग्रवाल, शालू गर्ग, शैफाली, शिल्पा मिश्रा, शिविन गोयल, स्मृति चड्डा, स्वप्निल अग्रवाल, स्वाति बहेल, बन्नी, मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, रूपाली गर्ग, शैफाली उपस्थित रहीं।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
खुशी एवं समृद्धि का प्रतीक है डांडिया : सपना संदीप सरावगी रिपोर्ट: अनिल मौर्य
