प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,गंगा नदी में प्रदूषण से जुड़ी सभी याचिकाओं का मामला, सभी याचिकाएं एनजीटी में सुनवाई के लिए ट्रांसफर,गंगा प्रदूषण से जुड़ी याचिकाओं पर अब NGT में सुनवाई, HC में 18 सालों में इन याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी.
आगरा – ताजिए की चिरागी के दौरान हुआ हंगामा, हंगामे और नाबालिग बच्चों के सट्टे लिखते वीडियो वायरल, ताजीए के पास सट्टा लिखने को लेकर किया था विरोध, विरोध करने पर महिलाओं से गली गलौज, मारपीट की कोशिश,चिरागी करने गई महिलाओं ने लगाया गाली गलौज का आरोप,पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कागारौल थाने के बीच तकिया क्षेत्र का मामला.
पीलीभीत – संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप, बिलसंडा के मुड़िया बिलहरा गांव के तालाब में मिला शव.
वाराणसी- सर्व सेवा संघ में कब्जे की कार्रवाई हो रही है ,धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया , मीडिया को अंदर जाने से पुलिस ने रोका ,सर्व सेवा संघ का गेट बंदकर अंदर हो रही कार्रवाई ,सर्व सेवा संघ को रेलवे करवाएगा धवस्तीकरण , भारी पुलिस बल के जवानों को किया गया तैनात
जालौन: अंतरराज्यीय बदमाश से पुलिस,SOG की मुठभेड़,जालौन पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई,चेंकिंग में बदमाश ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग,बचाव में पुलिस ने की जवाबी फायरिंग, फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली,घायल बदमाश को कोंच सीएचसी में कराया भर्ती,अवैध असलहा,कारतूस,चोरी की बाइक बरामद,पकड़ा गया बदमाश राजस्थान के अलवर निवासी,जालौन में कई वारदातों को दे चुका था अंजाम,कैलिया थाना क्षेत्र के सलैया रोड पर हुई मुठभेड़
फर्रुखाबाद:संदिग्ध हालत में घर के अंदर शराबी की मौत ,शराबी की मौत से परिजनों मचा हड़कंप ,शराब के नशे में युवक करता था रोज विवाद ,शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था,पत्नी पर मारपीट कर हत्या की जताई आशंका,मऊ दरवाजा क्षेत्र के आवाजपुर गांव का मामला.