हरियाणा 13 सितंबर आपने अक्सर सुना होगा कि शादी के पहले लड़के और लड़कियां अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं के साथ भाग जाते हैं । ऐसी घटनाएं वैसे तो कम ही सुनने को आती हैं लेकिन जितने भी घटना सामने आती हैं उनमें भागने वाले दो विपरीत लिंग के होते हैं, लेकिन यहां अजीबोगरीब मामला सामने आया है ।
शादी से 1 दिन पहले लापता युवक जब पुलिस को मिला तो उसके लापता होने का जो कारण सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया युवक अपने दोस्त के साथ भाग गया था इसके बाद उसके समलैंगिक होने की जानकारी हो सकी.
पुलिस के अनुसार यमुना पुरके काशीपुर की कॉलोनी रहने वाली एक 25 साल के युवक की शादी पंजाब के मुबारकपुर में रहने वाली लड़की से तय हुई थी।
शादी 11 सितंबर की तय हुई थी शादी की 1 दिन पहले युवक अपने घर से लापता हो गया। इसकी जानकारी मां ने पुलिस को दी और पुलिस ने उसको बताया कि वह अपने नाबालिग दोस्त के साथ लापता हो गया है। दोस्त उसकी शादी न करवाने की बार बार धमकी दे रहा था।
पुलिस के अनुसार दोनों लोगों के फोन को सर्विलांस में लगाया गया है पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले को समलैंगिक मांग रही है युवकों के मिलने के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी ।नाबालिक दोस्त की मां ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे को कुछ दिन पहले ही घर से बेदखल कर दिया था।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल
