लखनउ 26 मार्चः बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को सभी जोनल कोआडिनेटर की बैठक बुलायी। संदेश दिया कि किसी प्रकार के भ्रम मे ना आये, सपा से गठबंधन होकर रहेगा। सवाल उठ रहा है कि माया गठबंधन को लेकर क्यो इतनी उत्सुक है और गठबंधन बनने को लेकर सफाई क्यो देना पड़ रही है। वो बीजेपी पर निशाना क्यांे साध रही है।
दरअसल, मायावती को इस बात का डर है कि बीजेपी कहीं यह भ्रम ना फैला दे कि सपा से गठबंधन होने मे कुछ अड़चने हैं, जिसका असर कार्यकर्ताओ पर पड़ेगा।
मायावती ने कहा कि मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने साढ़े चार साल में अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्ग और दलित समुदाय के नाम पर बहुत नाटक किए हैं. लेकिन अब न तो उन्हें और न ही उनकी पार्टी को इन नाटकों का कोई राजनीतिक लाभ मिलेगा.
मायावती ने कहा कि बीआर अंबेडकर का न्यायसंगत सामाजित व्यवस्था और मानवताबादी भारत बनाने का सपना बीजेपी और आरएसएस शासन में कभी पूरा नहीं होगा. बीजेपी की विचारधारा अंबेडकर की विचारधारा और संविधान के खिलाफ है.
बैठक में बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर, पार्टी पदाधिकारी के साथ-साथ विधायक और पूर्व विधायक शामिल हुए . मायावती ने पहले पार्टी विधायकों के साथ बैठक की.