गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति का उत्सव, डॉ. संदीप ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति का उत्सव, डॉ. संदीप ने विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

झाँसी। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर झाँसी में देशभक्ति, सामाजिक समरसता और जनभागीदारी का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। शहर एवं ग्रामीण अंचल के चार प्रमुख संस्थानों में डॉ. संदीप सरावगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगान, देशभक्ति नारों और भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने संविधान के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

सबसे पहले महारानी झाँसी एसोसिएशन ऑफ द डीफ, स्थान 229 बाहर खंडेराव गेट, नेहरू युवा के सामने आयोजित कार्यक्रम में डॉ. संदीप सरावगी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महासचिव आसिफ सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, अधिकार और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर प्रेरणादायी संदेश दिया गया।

इसके पश्चात बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति, झाँसी के बड़ागांव गेट चौकी के सामने स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक हरविंद शिवहरे, सचिव मुकेश सेन, उप सचिव नासिर मंसूरी, कोषाध्यक्ष मनोज पंचाल, मीडिया प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह एवं सह मीडिया प्रभारी श्रीकांत सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर समान अधिकार, जागरूकता और राष्ट्रहित में सेवा का संकल्प लिया।

तीसरा कार्यक्रम बजाजा बाजार व्यापार सेवा समिति, झाँसी द्वारा आयोजित किया गया, जहाँ डॉ. संदीप सरावगी व सदर विधायक रवि शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, बाबूलाल तिवारी, एमएलसी अतुल दुबे (बंटी) सहित रवीश त्रिपाठी, संजय रेजा, नीरज रेजा, सत्य प्रकाश गुप्ता, चंद्रप्रकाश (चंदू) जैन, महेश सरावगी, लखन अग्रवाल, सुभाष चौरसिया, अमरीश साहू, विनीता राम सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र गुप्ता, गौरव सहगल, प्रदीप गुप्ता, रानीपुर, सिद्धांत गुप्ता, संदीप नामदेव, सौरभ, सोमकांत निगम, सूरज वर्मा, रिया वर्मा, अंजलि विश्वकर्मा, हर्षित अरोड़ा एवं समस्त व्यापारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों ने राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इसके बाद चौथे कार्यक्रम के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, कोछाभावर में भी डॉ. संदीप सरावगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय बन गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, राष्ट्रप्रेम से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों को अनुशासन, संस्कार और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी गई।

ध्वजारोहण के उपरांत डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि “राष्ट्रीय ध्वज हमें त्याग, बलिदान, अनुशासन और एकता की प्रेरणा देता है। देश की प्रगति तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग व्यापारी, युवा, शिक्षक, छात्र और दिव्यांगजन समान भाव से राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। हमें संविधान के मूल्यों पर चलते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।” कार्यक्रमों के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में राष्ट्रभक्ति नारों के साथ देश की अखंडता और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *