शिलांग 16 दिसम्बरः दो दिन के मिजोरम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई परियोजनाओ का उदघाटन किया। जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबो को फ्री मे बिजली देगी।
पीएम ने यहां तुइरियाल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मिजोरम में ऐसे कई इलाके हैं जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है. हमारा मकसद है कि हर घर में बिजली का कनेक्शन हो. उन्होंने वादा किया कि सरकार गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी.
पीएम ने ये भी कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में बहुत कोशिशें की गईं और बेहतर काम किया गया.
परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम को शिलांग में शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन करना है. यह परियोजना सड़क संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इससे पहले पीएम ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का नॉर्थईस्ट वेंचर कैपिटल फंड बनाया है. जो पूर्वोत्तर के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए लाभदायक है.