झांसीः तिनका-तिनका जोड़कर घर बसाने वाले का यदि घर बिखर जाए, तो उस पर क्या बीतेगी, यह वही समझ सकता है। ऐसा ही नवाबाद थाना क्षेत्र मे हुआ। सड़क पर झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार को सड़क पर आना पड़ा। उसकी झोपड़ी आग की चपेट मे आ गयी।
नवाबाद थानान्तर्गत शिवाजी नगर जाने वाले मार्ग पर गल्ला मंडी के नजदीक झोपड़ी बनाकर कुछ लोग रहते है। रात्रि में अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार बड़ा हादसा होने से पहले आग पर काबू पा लिया।