गली गली रावत जी : वार्ड नंबर 21 पाल कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या, बेतरतीब बनी नालियों, पाइप लाइन ,लेकिन पानी नहीं

आज 6 फरवरी,
झाँसी नगर की गलियां जानो के क्रम में भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित पंकज रावत आज वार्ड 21 पाल कॉलोनी भ्रमण पर समस्या जानने निकले और लोगों से मिलकर समस्याओं को जाना। लोगो ने बताया कि पाल कॉलोनी के विकास अब संभव नहीं है यह कॉलोनी जनप्रतिनिधियों के झूठे वायदों की भेंट चढ़ गई है, नगर निगम में आंखे बंद कर ली है।
रावत जी ने भ्रमण के दौरान पाया कि जगह जगह जल भराव है, नालियों से पानी की निकासी ठीक नही है हमेशा पानी भरा रहता है, मच्छर लाखों की संख्या में है। लोगों ने बताया कि पाइप लाइन डाल दी गई है लेकिन पानी नही है। कई कई बार शिकायत करने के बाद भी निस्तारण नही होता है।
इस दौरान क्षेत्रवासियों के साथ अमित यादव, राजेश, मलखान, एन पी सिंह आदि भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *