गहोई वैश्य समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न”

“गहोई वैश्य समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न”
महोदय
झांसी, 4 दिसम्बर। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय रामगोपाल “डल्लू भैया” छिरौल्या जी के विजयोपरांत प्रथम झांसी आगमन पर होटल सनराइज़ में समाज द्वारा भव्य अभिनंदन–सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का सुन्दर एवं सफल संयोजन भरत सेठ द्वारा किया गया।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता मनमोहन गेड़ा ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि—
“गहोई समाज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान, सांस्कृतिक धरोहर और व्यापारिक–सामाजिक दक्षता के कारण अत्यंत सम्मानित स्थान रखता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम शिक्षा, सेवा, नेतृत्व और संगठन—इन चार स्तंभों पर दृढ़ता से खड़े होकर अपनी भागीदारी को और अधिक प्रभावी बनाएं। समाज की युवा शक्ति को संगठित करने, महिलाओं की भूमिका सशक्त करने तथा राष्ट्रीय मंचों पर हमारी सक्रिय उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में अब और तेज़ कदम उठाने होंगे। हमें विश्वास है कि हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिशा और नए संकल्पों के साथ समाज को एक ऊँचे पायदान पर ले जाएँगे।”
बैदेही शरण सरावगी ने अपने उद्बोधन में अपनी बात रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षा की कि समाज की राष्ट्रीय नेटवर्किंग, युवाओं का मार्गदर्शन, और विभिन्न क्षेत्रों में गहोई समाज की क्षमता को सुदृढ़ करने हेतु विस्तृत योजनाओं पर कार्य आरम्भ किया जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगोपाल छिरौल्या जी ने अपने उद्बोधन में झांसी गहोई समाज द्वारा प्रदत्त स्नेह, आदर और सहयोग के लिए विशेष आभार जताते हुए कहा—
“झांसी ने आज जिस आत्मीय भाव से मुझे सम्मान दिया है, वह मेरे लिए संबल भी है और उत्तरदायित्व भी। हम राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान को और तेज़ करेंगे तथा आगामी अवधि में ‘एक लाख सदस्य’ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। समाज की युवतियों हेतु विभिन्न शहरों में निशुल्क सुविधाओं सहित गर्ल्स हॉस्टल स्थापित किए जाएंगे। सामूहिक विवाह समारोहों को और सशक्त रूप से बढ़ावा दिया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि गहोई समाज को राष्ट्रीय राजनीति की मुख्य धारा में स्थापित करना महासभा का प्रमुख लक्ष्य है।
साथ ही महासभा के राष्ट्रीय चुनाव में गहोई क्लब तथा गहोई गौरव द्वारा किए गए कुशल संयोजन और प्रबंधन के लिए उन्होंने विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार लोहिया एवं के. डी. गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
सुनील बिलैया बब्बल, केदार पहारिया, बृजेश बडौनिया, श्रीकांत सेठ, देवेन्द्र नगरिया, राकेश गेड़ा, हेमंत रावत, विजय सरावगी, सीए जे.पी. गुप्ता, राजेश गुप्ता, गंगाधर अमर, महेन्द्र अमर, ओमप्रकाश अमर, संजय गुप्ता (क्रेशर), राजेन्द्र पटवारी राजू,ऋषि लोहिया, विक्रांत सेठ वंटी, सतीश गुप्ता रेलवे,कुंजबिहारी सावला,मनोज लोहिया,हरगोविंद गुप्ता, लखन पटवारी, अन्नू गांधी, पवन सेठ, टिंकू ,कैलाश कनकने, चन्द्रप्रकाश बरसैंया, सतीश सेठ मेडिकल,राजकुमार चौधहा, रमेश गुप्ता (गैस वाले), सौरभ रावत भांजे , राघवेन्द्र बरसैंया सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे!

समारोह के अंत में सुभाष खर्द ने सभी अतिथियों, पत्रकार बंधुओं और समाजजन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

समारोह गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

निवेदन है उपरोक्त समाचार अपने लोकप्रिय दैनिक पत्र में छायाचित्र सहित प्रकाशित करने की कृपा करें
सादर
भरत सेठ
कार्यक्रम संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *