गाजियाबाद- कोरोना के नये वैरिएंट जेएन-1 की जिले में हुई दस्तक, एक मरीज में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अब मरीज के परिवार के सदस्यों की भी होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग करवाएगा, परिवार के सदस्य की दुबई की है ट्रैवल हिस्ट्री, शास्त्रीनगर इलाके में मिला कोरोना संक्रमित. बताया जा रहा की संक्रमित व्यक्ति का नाम अमित त्यागी है और वह सभासद हैं।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों की लंबी लिस्ट तैयार,इसरो को भी न्यौता*
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियां अंतिम रूप ले रही हैं।ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि आयोजन इतना भव्य होना चाहिए जो वर्षों तक याद रहे।इसलिए ट्रस्ट ने न सिर्फ देश भर के संतों, पुजारियों और धार्मिक नेताओं को बल्कि पूर्व और वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया है, जो 1992 के आसपास अयोध्या क्षेत्र में तैनात थे। ट्रस्ट ने जो मेहमानों की लंबी लिस्ट तैयार की है उसमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों,वैज्ञानिकों,अभिनेताओं और सेना के अधिकारियों से लेकर पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोग भी शामिल हैं।
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों की सूची से अवगत कराया।चंपत राय ने कहा कि लिस्ट को बेहद सावधानी से तैयार किया गया है। इसमें उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों,अभिनेताओं,सेना अधिकारियों से लेकर पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं तक शामिल हैं। अतिथि सूची में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, बाबा रामदेव, उद्योगपति अडानी समूह के गौतम अडानी, रिलायंस के मुकेश अंबानी, टाटा समूह के नटराजन चंद्रशेखरन, एल एंड टी समूह के एस एन सुब्रमण्यन, रजनीकांत और माधुरी दीक्षित समेत कई लोगों के नाम हैं।
चंपत राय ने बताया कि मेहमानों में अरुण गोविल का नाम भी शामिल है। जिन्होंने रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाया था। इसके अलावा महाभारत में भगवान कृष्ण का रोल करने वाले कृष्ण भारद्वाज को भी निमंत्रण भेजा गया है। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और गीतकार प्रसून जोशी सहित अन्य कई फिल्मी हस्तियों को भी न्यौता दिया गया है।
चंपत राय ने कहा कि देश भर के हर राज्य से अलग-अलग परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले चार हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसमें अरुणाचल प्रदेश से लेकर त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, अंडमान निकोबार, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं।राय ने कहा कि 125 अलग-अलग संप्रदायों के धार्मिक नेताओं, 13 अखाड़ों के महंतों, छह दर्शनों के आचार्यों, शंकराचार्यों से लेकर बाबा रामदेव और केरल की अम्मा मां अमृतानंदमयी से लेकर दलाई लामा और मुंबई के राहुल बोधी तक को आमंत्रित किया गया है।अतिथि सूची में अहमदाबाद स्थित इसरो स्पेस एप्लिकेश सेंटर के डायरेक्टर नीलेश एम. देसाई, सीबीआरआई वैज्ञानिक देबी दत्ता भी शामिल हैं।
चंपत राय ने कहा कि अतिथियों की सूची काफी विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है। राय ने कहा कि खेल जगत की हस्तियों, वैज्ञानिकों, मीडिया घरानों और अनुभवी पत्रकारों, जो 1984 से 1992 के बीच सक्रिय थे सभी को आमंत्रित किया गया है।
चंपत राय ने कहा कि तत्कालीन डीआइजी सहित 1992 में अयोध्या में तैनात यूपी पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।राय ने कहा कि आरएसएस के केवल 25 पदाधिकारियों और विश्व हिंदू परिषद के 100 लोगों को आमंत्रित किया गया है। निर्माण कार्य में लगे 10-15 फीसदी कामगारों को भी निमंत्रण दिया जायेगा।
चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और वास्तविक मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे के आसपास होगा, जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा।राय ने कहा कि पूजा अगले 48 दिनों तक जारी रहेगी।
चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कारसेवकपुरम में 1,000 लोगों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है, जबकि अन्य 850 लोगों के लिए नृत्य गोपाल दास के योग और प्राकृतिक केंद्र में आवास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अयोध्या के निवासी, मंदिर और आश्रम आने वाले मेहमानों को रहने में मदद करेंगे।