*गाजीपुर में यूपी पुलिस की कस्टडी में सोनम ने खुद को फिर बेगुनाह बताया।*
सोनम ने पुलिस को बताया कि शिलांग से उसका अपहरण कर लिया गया। एक कमरे में बंद रखा गया। गाड़ी में बैठकर गाजीपुर जनपद के एक ढाबे में छोड़ दिया गया। हमारे साथ शिलांग में लूटपाट की घटना हुई थी।
हमारी टीम UP जाकर सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी
ऐसा लगता है कि उसका बॉयफ्रेंड था
सच है कि सोनम ने अपने घरवालों को फोन किया, लेकिन ये सब छापे के बाद हुआ.
वो इतने दिन तक बाहर नहीं आई, लेकिन जैसे ही कल आरोपी पकड़े गए, वो अचानक सामने आ गई
– SP Vivek Syiem, East Khasi Hills