अहदाबाद 18दिसम्बरः गुजरातः 181 सीटों के रुझान में 107सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 74 सीट पर
गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे हुये चुनाव की आज मतगणना शुरू हो गयी।
गुजरात चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनो से चल रहा सियासी घमासान आज चरम पर पहुंच गया। मतगणना के बाद रूझान सामने आने शुरू हो गये हैं।
बीजेपी खेमे मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसके बाद के मतगणना के रूझान मे कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी करते हुये बीजेपी को पीछे कर दिया है। गुजरातः 181 सीटों के रुझान में 102 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 78 सीट पर
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के मतगणना के रूझान मे बीजेपी को मिल रहे बहुमत के बाद सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बीजेपी खेमे मे जबरदस्त उत्साह है।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम दोनो राज्य मे सरकार बना रहे हैं।
गुजरात मे कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी। रूझानो मे कई बार बीजेपी से आगे निकली। हालंाकि अभी परिणाम नहीं आये हैं। रूझान के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस के हाथ से दोनो राज्य निकल गये।
कांग्रेस गुजरात मे अपने प्रदर्शन को बेहतर मान रही है। पार्टी को बहुमत की उम्मीद थी, लेकिन मुकाबले मे मोदी मैजिक काम करता नजर आ रहा है।
हिमाचल मे भी वीरभद्र सरकार जाती नजर आ रही है। प्रेमकुमार धूमल के नेतृत्व मे सरकार बनना लगभग तय है।