अहदाबाद 18दिसम्बरः गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे हुये चुनाव की आज मतगणना शुरू हो गयी। गुजरात मे मतगणना के प्रारंभिक नतीजो मे बीजेपी 81 पर आगे चल रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस 87 सीट पर जबकि बीजेपी 81 सीट पर आगे हैं। बीजेपी की धुरंधर नेता हारने की कगार पर पहुंच गये हैं। रूझान के बाद सेसेक्स भी 900 अंक के साथ नीचे लुढ़क गया।
- गुजरातः बनासकांटा से बीजेपी के शंकर चौधरी आगे
- गुजरातः बीजेपी नेता सौरभ पटेल पीछे चल रहे हैं
- गुजरातः मांडवी से चौधरी आनंद भाई मोहन भाई (कांग्रेस) आगे
- गुजरातः बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस 32 सीटों पर आगे
- गुजरातः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त
गुजरातः सूरत की 4 सीटों पर बीजेपी आगे
