अहदाबाद 6 दिसम्बरः गुजरात चुनाव का पहला चरण 9 दिसम्बर को होगा। चुनाव में तेजी पूरी तरह से है। कयास और संभावनाओ के दौर मे सटटा बाजार भी गर्म है।
सटटा बाजार को देखे, तो बीजेपी को 101 से 109 व कांग्रेस को 71 से 79 पर माना जा रहा है।
वहीं अगर कोई व्यक्ति बीजेपी के 103 सीट जीतने पर एक लाख रुपये लगाता है और बीजेपी 103 या उससे ज्यादा सीटें लाती है तो पैसे लगानेवाले को एक लाख के दो लाख मिलेंगे. लेकिन अगर बीजेपी 102 से कम सीटें जीतती है तो वो व्यक्ति हार जाएगा. ठीक इसी तरह कांग्रेस पर सट्टा लग रहा है. सट्टा बाज़ार में बीजेपी और कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस पर भी सट्टा लग रहा है.
बुकीज के आंकड़ों के मुताबिक़ बीजेपी के 110 सीटें जीतने का भाव ₹1.50 यानि एक रुपया लगाने पर ₹2.50 मिलेंगे. वहीं 125 सीटें जीतने का भाव ₹ 3.50 है. इसके साथ ही मिशन 150 हासिल करने का भाव ₹ 7 रुपये है. वहीं कांग्रेस के 99 सीटें जीतने का भाव ₹ 3 और 75 सीटें जीतने का भाव ₹ 1.10 है.
सटटा केवल बीजेपी और कांग्रेस की जीत हार पर नहीं लग रहा। सटटा बाजार मे कांग्रेस और बीजेपी नेताओ की जीत हार को भी बड़ा हथियार बनाया है।
बीजेपी के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिये 50 पैसे और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के लिये 60 पैसे का भाव है। इसी प्रकार जिग्नेश, अल्पेश और अन्य पाटीदार नेताओ की जीत हार को लेकर सटटा लगाया जा रहा है।