अहमदाबाद 14 दिसम्बरः गुजरात चुनाव की रणभेरी के दूसरे चरण मे आज 93 सीट के लिये जारी मतदान मे शाम 4 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मतदान करने पहुंचे। इससे पहले उनकी मां ने मतदान किया।
वोटर मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लंबी कतार मे लगे मतदाता बेसब्री से अपनी बारी का इंततार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोट डालने के लिये लाइन मे लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। मोदी को देखने के लिये भीड़ जमा हो गयी। उन्हांेने साबरमती मे अपना मतदान किया। इसके बाद वो गाड़ी से लोगो का अभिवादन करने निकले।
इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठायी और कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। कांग्रेस का कहना था कि आयोग मोदी के पीआरओ की तरह काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री को वोट डालते देखने के लिये सैकड़ांे की भीड़ जमा हो गयी।