गुजरात चुनाव-33 ईवीएम मे गड़बड़ी

अहदाबाद 9 दिसम्बरः गुजरात चुनाव मे  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र मे  आज 33 ईवीएम मशीनो मे  गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी। पहले चरण मे  89सीट पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं.  जिनकी किस्मत का फैसला 2 करोड़ 12 लाख वोटर्स करेंगे. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

 

राजकोट पश्चिम- 11% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)

-राजकोट पूर्व- 11.5% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)

-राजकोट दक्षिण- 10.5% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)

-राजकोट ग्रामीण- 11% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)

-जसदण- 11.13% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)

-राहुल गांधी ही नहीं उन के परदादा भी मंदिर गए थे. वह द्वारका भी गए थे, सोमनाथ भी गए थे: अर्जुन मोढवाडिया

– राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वोटिंग की.

-सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें: चेतेश्वर पुजारा

सूरत में पहले घंटे में 8.50% मतदान.

-राजकोट में सीएम विजय रूपाणी ने पत्नी के साथ की वोटिंग.

-वोट डालने के बाद बीजेपी नेता जीतू वघानी ने भावनगर की सभी 7 सीटों पर जीत का विश्वास जताया.

-पोरबंदर में अर्जुन मोढवाडिया के पोलिंग बूथ पर तकनीकी खामी के चलते वोटिंग में हुई देरी.

-भावनगर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने वोट डाला.

-वोटिंग शुरू होने के साथ ही गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो बहुत आश्वस्त हैं और चुनौती का सवाल ही नहीं है.

-विजय रूपाणी ने सुबह राजकोट के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और इसके बाद वो वोट के लिए निकले.

बता दें कि पहले चरण वाले मतदान के क्षेत्र में गुजरात का सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात शामिल है. इसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगरपालिकाएं आती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *