अहदाबाद 29 दिसम्बरः गुजरात मे सरकार बने अभी एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच विवाद की खबर सामने आने लगी हैं।
खबर मे कहा जा रहा है कि दोनो के बीच मंत्रियो के विभाग का बंटवारा मुख्य कारण है। अब तक किसी ने भी इस मामले मे पहल नहीं की है।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने दोनांे के बीच समझौता कराने के लिये बैठक भी की।कहा जा रहा है कि नितिन पटेल विभागांे के बंटवारे से खुश नहीं है।
वह गृह और शहरी विकास मंत्रालय चाहते थे जो उन्हें नहीं मिला. साथ ही उनको 2 अहम विभाग राजस्व और वित्त विभाग भी नहीं दिए गए. विभागों के वितरण के मामले में माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा घाटा पटेल को ही हुआ है. पटेल को सड़क एवं भवन, हेल्थ एवं फैमिली, नर्मदा, कल्पसार, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
सरकार के दो शीर्ष नेताओं के बीच जारी तनातनी को लेकर रात 10 बजे प्रेस कान्फ्रेन्स किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, और वो जिस तरह से वहां बैठे थे उससे लग रहा था कि वो काफी नाराज चल रहे हैं.