गुजरात में धोखे से कराई कुंवारे युवक की नसबंदी, अगले महीने होनी थी शादी; अब लड़कीवालों ने लिया ना फैसला* :गुजरात के मेहसाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको पता चलेगा कि अपने स्वार्थ के लिए लोग किस हद तक गिर सकते हैं और दूसरों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर सकते हैं। मेहसाणा में एक स्वास्थ्य कर्मी ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए 30 साल के एक कुंवारे युवक की धोखे से नसबंदी करा दी। आरोपी उसे झांसा देकर साथ ले गया और फिर विवाहित बताते हुए उसकी नसबंदी करवा दी। खास बात ये है कि महीने भर बाद पीड़ित की शादी होने वाली थी। “घटना शेढावी गांव की बताई जा रही है। जहां पर पीड़ित अपनी बहन और बहनोई के साथ खेत में रहता है। खास बात यह है कि पीड़ित युवक की शादी महीनेभर बाद होना थी, लेकिन इस घटना का पता चलने के बाद लड़की वालों ने शादी रद्द कर दी है। साथ ही अपनी बेटी की शादी उस युवक से कराने से इनकार करते हुए रिश्ता भी तोड़ दिया है।”
- What Is Hot News
- Winner List
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा