अहदाबाद 22 दिसम्बरः गुजरात चुनाव मे 99 सीट पर अटक गयी बीजेपी का आज शतक पूरा हो गया। मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने से पहले एक निर्दलीय विधायक का समर्थन पार्टी को मिल गया।
लुनावाड विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रतन सिंह राठौर ने राज्यपाल को खत लिखा है।
राठौर ने खत मे लिखा कि वो बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। उनके इस समर्थन से बीजेपी का 99 का आंकड़ा सौ को छू गया।
आपको बता दे कि पिछले 22 साल के इतिहास मे यह पहला मौका था, जब पार्टी को इतनी कम सीट मिली।
पार्टी भी 99 के आंकड़े से बाहर निकलना चाह रही थी, लेकिन किसी प्रकार की जुगाड़ की नीति के बिना।
गुजरात में बीजेपी इस बार लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही है. लेकिन इस बार बीजेपी सौ के आंकड़े को छू नहीं सकी थी. जबकि इससे पहले के सभी विधानसभा चुनाव में बीजेपी सौ के ऊपर विधानसभा सीटें जीतती रही है.
1995 में बीजेपी को 121 सीटें, 1998 में 117 सीटें, 2002 में 127 सीटें, 2007 में 117 सीटें, 2012 में 115 सीटें और 2017 में 99 सीटें जीती हैं.
