अहदाबाद 18 फरवरीः गुजरात मे दलित की मौत के बाद भड़की हिंसा के मददेनजर विधायक जिग्नेश मेवाणी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। उनके समर्थकांे पर तोड़फोड़ करने का आरोप है।
इस बारे में मेवाणी और उनके साथियों ने कहा कि वो अहिंसक और शांति रूप में अपना विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस ने जानबूझकर उनके साथ सख्ती दिखाई है, जो कुछ भी हुआ है उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। आपको बता दें कि पाटन में जमीन विवाद में दलित सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर ऑफिस पर खुद को आग लगा ली थी।
बाद में गांधीनगर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद मेवाणी ने उनके हक में आंदोलन चलाने का ऐलान किया है और इसी के तहत आज उन्होंने बंद बुलाया था।
जिग्नेश मेवानी के ट्विटर अकाउंट से उनकी टीम ने ट्वीट कर कहा, मेवाणी और उनके साथियों को कार से निकाल के, कार की चाभी तोड़ के गलत तरीके से पुलिस ने हिरासत में लिया।’ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया।