नई दिल्ली 1 जनवरीः देश बदल रहा है। रेलवे भी बदल रही है। यात्रियो को बेहतर सुविधा देने की दिशा मे रेलवे ने एक और कदम बढ़ाया है। यह कदम सभी को पसंद आने वाला है।
दरअसल, रेलवे यात्रियो को सफर मे हर मुश्किल आसान करने की तैयारी मे है। पहले टीटीई की सीट को लेकर असमंजस था। अब इसे तय कर दिया गया। यानि आपको सफर मे यदि कोई परेशानी है, तो आप टीटीई से सीधे बात करे।

अब रेलवे ने नये प्रकार की तैयारी की है। यात्रियो को सफर के दौरान यदि रेलवे का खाना अच्छा नहीं लग रहा और वो किसी होटल का खाना चाहते हैं, तो इसकी भी सुविधा देने की तैयारी पूरी हो गयी है।
रेलवे ने देश के करीब पांच सौ से ज्यादा होटल के साथ करार किया है। इसके तहत यात्रियो को सफर के दौरान बुकिंग करने पर अलगे स्टेशन पर खाना मिल जाएगा।

यानि आप देश के बड़े होटलो की लिस्ट मे से जिस होटल का खाना चाहते हैं, बस आप आर्डर करे और अगले स्टेशन पर खाना हाजिर।
रेलवे की इस पहले से यात्रियो को खाना की सुविधो मे क्वालिटी और स्वाद को लेकर जबरदस्त बदलाव आ सकता है।

 
                         
                         
                        