गुरु कृपा का जीवन मे होना अति महत्वपूर्ण है – आचार्य रामेश्वर दास शास्त्री

*गुरुपूर्णिमा पर्व पर हजारों भक्तों ने किया गुरु पूजन एवं पूज्य आचार्य रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी ने सभी भक्तों को दिया आशीर्वाद*

*श्री राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर मनाया गया भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव*

*गुरु कृपा का जीवन मे होना अति महत्वपूर्ण है – आचार्य रामेश्वर दास शास्त्री*

झाँसी – राजगढ़ बल्लमपुर रोड पर स्थित श्री राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव आचार्य पं.रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी राजगढ़ का कई हजारों भक्तों ने गुरु पूजन कर भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया उसके पश्चात देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने सद्गुरुदेव भगवान के पादुका पूजन एवं उनकी आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया । गुरुपूजन के लिए मुख्य रूप से झाँसी,मथुरा,आगरा,इलाहाबाद, भोपाल,ग्वालियर,पिछोर,शिवपुरी,करैरा,मऊरानीपुर, जयपुर,सूरत,दिल्ली, महाराष्ट्र,हरियाणा,इंदौर, बुंदेलखंड सहित कई जगहों से हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। पूज्य गुरुदेव आचार्य पं.रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी राजगढ़ ने सभी भक्तों एवं शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु ज्ञान के प्रदाता है गुरु कृपा से मनुष्य का जीवन में कल्याण हो जाता है गुरु की कृपा जीवन मे अति महत्वपूर्ण है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप इंजी.रविकांत दुबे,संजय पटवारी,लखन लाल गुप्ता,पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,रवीश त्रिपाठी,सिंहव्रत सिंह यादव बबुआ,सज्जन सिंह यादव,सतेंद्र यादव, राजेंद्र पटवारी,डॉ.संदीप सरावगी,नरेश शुक्ला,सुभाष खर्द,रामकेवल यादव,पंकज बरसैया,आलोक कनकने,कुलदीप सिंह दांगी,शुभम गुप्ता,मुरली राय,रामस्वरूप पांडेय,सदानंद पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय,वरुण, अरुण,देवांशु पांडेय,वेदिका, अभिराज,रामगोपाल निरंजन, संदीप सुनील साहू,आदेश चतुर्वेदी,संतोष साहू,उमेश त्रिपाठी,अनिल मिश्रा,पंचम लाल झा,महेश पुजारी,संजीव तिवारी,जे.पी.साहू ठेकेदार,जितेंद्र अग्रवाल,हिर्देश रानू महाराज सहित हजारों भक्तों ने गुरु पूजन किया व गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया व अंत में आभार संदीप साहू नगरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *