“गुलाबी गैंग” की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर डाँ. संदीप सरावगी ने दी बधाई

संगठन के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी के साथ केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया।

नरी सदियों से आदि शक्ति के रूप में जानी जाती है सनातन संस्कृति में नारी को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है अपने दुश्मनों के सामने काली भी बन जाती है डॉ. संदीप सरावगी।

गुलाबी महिला उत्थान एजुकेशनल
समिति “गुलाबी गैंग” की स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने पर रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्थापना दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों ने केक काटकर धूमधाम स्थापना दिवस मनाया एवं असहाय महिलाओं को कंबल भी वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के स्मृति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं संगठन के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी का स्वागत अभिनंदन किया।गुलाबी गैंग महिला उत्थान एजुकेशनल समिति शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से अग्रणी रूप से कार्य कर रही है। इस समिति के माध्यम से अब तक सैकड़ो की संख्या में बच्ची एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की नरी सदियों से आदि शक्ति के रूप में जानी जाती है सनातन संस्कृति में नारी को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप कहा गया है अपने दुश्मनों के सामने काली भी बन जाती है और हमने ऐसी कर्मभूमि में हमने जन्म लिया जो वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि है गुलाबी गैंग जो कार्य कर रही है वह एक सराहनीय कार्य है और महिला शक्ति को जागरूक करने का निरंतर कर्य इनके द्वारा किया जा रहा यह एक अनूठी पहल है।इसकी जितनी ही सराहना की जाए उतनी कम है इनकी उज्जवल भविष्य के लिए जहां भी मेरी जरूरत पड़े मैं इन वीरांगनाओं के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा ।इस अवसर पर जिला कमांडर हाजरा रब, उप जिला कमांडर मीना मसीह, पुष्पा ब्राइडन,सीमा रजक,स्परा श्रीवास्तव,कहकशा,सुमन,अंजुम बेगम, सना खान,मधु वर्मा,दुर्गेश नंदिनी,गीता सिंह,संगीता सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *