कोंच (जालौन)। कोंच कोतवाली के अन्तर्गत निवासी कोंच-उरई रोड पेट्रोल टैंक के पीछे रहने वाले नरेन्द्र पाल पुत्र भगवान सिंह ने प्रार्थनापत्र
कोतवाली निरीक्षक को देते हुये बताया कि दो माह से एक आवारा अज्ञात व्यक्ति घूमते-घूमते मेरे घर पर आ गया था वह गूंगा व बहरा है और अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा है जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है जिसकी में ठीक प्रकार से देखभाल भी कर रहा हूॅ नरेन्द्र पाल ने कोतवाली निरीक्षक से यह निवेदन किया है कि जिस किसी का पुत्र या भाई हो वह मेरे पास से कभी भी ले जा सकता है। नरेन्द्र पाल ने कोतवाली पुलिस को अपना मोबाइल नम्बर आदि भी
दे दिया है।