नई दिल्ली 17 अप्रैल। विवादों में घिरे टिकटोक को गूगल में मद्रास हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भारत में ब्लॉक कर दिया है। अब गूगल के प्ले स्टोर से टिक टॉक वीडियो एप्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता ।
टिकटोक को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाई कोर्ट में चीन की कंपनी के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिक टॉक एप पर से बैंक खत्म करने को कहा था।
मद्रास हाई कोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिक टॉक पर बैन लगाने के लिए कहा था। इसके साथ ही कोर्ट में कहा था कि टिक टॉक एप पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बना रहा है। बता दें कि टिक टॉक पर अश्लील सामग्री परोसने का भी आरोप है।