इटावा। बर्तन गोदाम से चोरी करने वाले 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी किये हुये लगभग 3 क्विंटल वजन के पीतल के बर्तन (अनुमानित कीमत 03 लाख रु0 ) व घटना में प्रयोग करने वाले औजार व 2 अवैध छुरा भी बरामद।
वादी प्रभात कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा गत 5 जून को थाना इकदिल पुलिस को सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा इकदिल में श्वेता डेयरी के सामनें उनके बर्तनों के गोदाम से लगभग 5 लाख रुपये के पीतल के बर्तन चोरी कर लिये गये और गोदाम के पास खड़ी उनकी ईको कार को चोरी करने का प्रयास करने का प्रयास भी किया गया,जिसके संबंध मे थाना इकदिल में मामला पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी,सर्विलांस व थाना इकदिल से संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए बीती 12/13 जून की रात्रि को कार्यवाही करते हुए ग्वालियर बाईपास तिराहा के पास से 1 ऑटो व 1 ई-रिक्शा सवार कुल 8 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया, जबकि 2 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये पीतल के बर्तन,नकब़ लगाने के औजार व 2 अवैध छुरा बरामद किये गये ।गिरफ्तार किये गये आरोपी हैं
1.सोहिल पुत्र मौ0 एहसान निवासी कटरा बल सिंह रोडवेज बस अड्डा थाना कोतवाली इटावा, प्रभात उर्फ निनिया पुत्र मुन्नू लाल निवासी मौ0 चमरेटी थाना इकदिल इटावा यह थाना इकदिल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है,3.फुरकान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद,4.नूर हसन पुत्र महबूब खाँ निवासी जाटवपुरी फिरोजाबाद,5.जहीर पुत्र नसीर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा व 6.नरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र मलू सिंह निवासी पंजाबी कालौनी थाना फ्रैण्ड्स कालौनी इटावा। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
– रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा