गोरखपुर में 3 बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार*, प्रेमी को भी घर में रखने की जिद पति से की, पति के इंकार करने पर पत्नी हुई नाराज, प्रेमी के लिए बिजली के पोल पर चढ़ी महिला, महिला के बिजली के पोल पर चढ़ने से हड़कंप, पुलिस,विद्युत टीम ने महिला को समझाकर उतारा, पिपराईच क्षेत्र के कबाड़ी रोड का मामला.
बहराइच: दबंगों की पिटाई से महिला का गर्भपात,5 दिन पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर हुई थी मारपीट,मारपीट में 9 माह की गर्भवती महिला हुई थी घायल,महिला का मरा हुआ बच्चा हुआ पैदा,पुलिस ने 3 की विरुद्ध दर्ज की थी एफआईआर ,बहराइच के थाना मटेरा इलाके के अम्वा का मामला।
गाजियाबाद- लिंक रोड में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, युवक ने दूसरे युवक पर फरसे से किया था हमला, ताबड़तोड़ वारकर युवक को मौत की घाट उतारा था, घटना पास खड़े शख्स के मोबाइल में रिकॉर्ड थी, पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने गौरव और 2 साथियों को अरेस्ट किया.*