*गोर्वधन लीला ज्ञान भक्ति बढ़ाने वाली लीला है – हरिओम थापक

*सुंदरकांड महिला सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा रस वर्षण के छठवें दिन में भक्तों ने श्रवण की गोवर्धन लीला एवं महारास लीलाओं के प्रसंगों की कथा*

*गोर्वधन लीला ज्ञान भक्ति बढ़ाने वाली लीला है – हरिओम थापक*

*महारास लीला जीवात्मा के परमात्मा से मिलन, भक्ति की पराकाष्ठा और परम आनंद की प्राप्ति का प्रतीक है – हरिओम थापक*

झाँसी – बालाजी रोड स्थित किडजी स्कूल के सामने आयोध्या पुरी कॉलोनी में सुंदरकांड महिला सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद भागवत कथा रस वर्षण के छठवें दिन में समस्त भक्तों ने गोवर्धन लीला एवं महारास लीलाओं के प्रसंगों की कथा श्रवण की। सर्वप्रथम वैदिक आचार्यो द्वारा कलश पूजन एवं भागवत पूजन मुख्य परीक्षित श्रीमती शशि सतीश कुमार गुप्ता ने किया व उसके पश्चात कथा श्रवण कराते हुए मुख्य कथा व्यास राष्ट्रीय भागवताचार्य पूज्य पं.हरिओम थापक जी महाराज ने गोर्वधन लीला एवं महारास लीलाओं के प्रसंगों का मुख्य वर्णन किया और कहा कि कहा कि गोवर्धन लीला ज्ञान भक्ति बढ़ाने वाली लीला है व गोवर्धन पूजा प्रकृति की पूजा है। गोवर्धन लीला कर्म, धर्म और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है, जो जीवन जीने की सही राह दिखाती है। और बताया कि महारास लीला जीवात्मा के परमात्मा से मिलन, भक्ति की पराकाष्ठा और परम आनंद की प्राप्ति का प्रतीक है, जो हर जीव के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर गोवर्धन लीला की झांकी भी सजाई गई। कथा के दौरान गोवर्धन पूजन का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगीतमय कथा के दौरान पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु कथा सुनकर भावविभोर हो गए व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पं.रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी, प्रदीप सरावगी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा झाँसी महानगर, विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार व संत,धर्मगुरु के रूप में पूज्य गुरुदेव आचार्य हरिओम पाठक जी महाराज पीठाधीश्वर श्री सिद्धेश्वर पीठ झांसी, आचार्य विनोद चतुर्वेदी जी महाराज ने भी पूजन-अर्चन व आरती की तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.आलोक चतुर्वेदी, डॉ.प्रदीप पांडे, गणेश खरे एडवोकेट, सोनू महाराज, सुरेंद्र शर्मा, कैलाश नारायण शर्मा, सजल शर्मा, आनंद पांडेय, पुरुषोत्तम गुप्ता, विकास गुप्ता, हरिशंकर कुशवाहा, देशदीप थापक, नीरज श्रीवास्तव, अमरदीप थापक, अनिल श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र राजपूत,कमलेश श्रीवास्तव, मुन्नेद्र सिंह व महिला मंडल से कार्यक्रम संरक्षक सुनीता शर्मा, शांति थापक, निशा चतुर्वेदी, रितिका तिवारी सभासद, सुधा खरे, उमा पांडेय, तृप्ति शर्मा, सविता पचौरी, विनीता सिंह, सुमन, मंजू गुप्ता सहित आदि माताएं-बहने भक्तगण उपस्थित रहे व संचालन प्रधानाचार्य सियारामशरण चतुर्वेदी ने किया व अंत मे आभार ज्ञापन कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *