झाँसी | ब्यूटी जगत में बहुत ही तेजी से नये-नये चेहरों का आगमन हो रहा है, जिसमें नयी उम्र की लड़कियां भी ब्यूटी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहीं हैं। दीनदयाल साभगार में ‘ग्रांड ब्यूटी सेमिनार’ का आयोजन अनीता लेडीज ब्यूटी पॉइंट लवकुश नगर द्वारा आयोजित किया गया। इस सेमिनार की मुख्य अतिथि चंद्रेश मेकओवर से चंद्रेश, कलर्स मेकओवर से रचना, ब्राइडल टीम से बिपिन एन्ड वैष्णवी, सौम्या मेकओवर से सुनीता साहू के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट पी.के मेकअप स्टूडियो एकडेमी (सूरत ) कि प्रिया जैन व कशिश जैन द्वारा मेकअप लाइव दिखाया गया, जिसको युवा लड़कियों ने लाईव देखकर कुछ नये मेकअप टेक्निक्स सीखी। इसके साथ-साथ नये-नये मेकअप आर्टिस्टों को उनकी योग्यता के अनुसार विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अनीता गुप्ता व ज्योति गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा कि मेकअप करना एक कला नहीं, महान कला है, हम लोगों की सुंदरता को ही नहीं निखारते, हम उनको अन्दर से सुंदर बनाने का भी कार्य करते हैं। सेमीनार में आयोजित करने एल.आर ट्रेडर्स, किडजी, महागौरी हौंडा का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर रचना सोनी, आकांक्षा सोनी, क्षमा निगम, मोना गुप्ता, रामप्रकाश सेठ, लबलेश सेठ, ज्योति गुप्ता, सौरभ कोष्ठा, सत्येंद्र कुमार, ऋषि सेन, राहुल सेन आदि लोग मौजूद रहे.
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल