ग्राम पडरा में मत्स्य जीवी सहकारी समिति गठित

ग्राम पडरा में मत्स्य जीवी सहकारी समिति गठित
झांसी आज दिनांक 12/01/2025 को ग्राम पडरा के थाना कटेरा ब्लॉक बंगरा तहसील मऊरानीपुर जनपद झांसी में एक सामान्य बैठक आयोजित की गई बैठक किशोरी प्रसाद रायकवार के मुख्यातिथि में एक मछुआरा समाज की बैठक रामचरण रायकवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्यातिथि किशोरी प्रसाद रायकवार सचिव लक्ष्मीताल मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मछुआरा समाज की उपजाति रायकवार धीवर केवट समाज के उत्थान के लिए कई कल्याण कारी योजनाये चलाई जा रही है जिनमें निषाद राज वोट योजना ,जिसमें मछली पकड़ने के लिए नाव 40/%अनुदान पर दी जाती है मछुआरा दुर्घटना योजना अपंग होने पर मृत्यु पर 5लाख रुपए किसहयता आश्रित सदस्यों को मछुआरा कल्याण कोष,के द्वारा बीमारी शिक्षा में सहयोग मछुआ आवास योजना जिसमें जिसमें निर्धन परिवार को आवास हेतु 1लाख 20हजार रुपए तालाब निर्माण पर 40%सामान्य अनुसूचित जाति महिला को 60%अनुदान एवं प्रत्येक न्याय पंचायत में मत्स्य जीवी सहकारी समिति बना कर सहकारिता के उद्वेश्य को लेकर समिति गठन जिससे सभी को सामूहिक समूह में रह कर मिल जुल कर कार्य करने से आर्थिक उत्थान कर अपना जीवन सवार सके
इस अवसर पर ग्राम बग़वरी, लारौन, पडरा, यारा , आदी गांव के सजातीय बंधु एवं अनुसूचित जाति के पुरुष महिलाएं गांव के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सभी लोगों ने एक मत हो कर न्याय पंचायत लारौन की पडरा मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड पडरा ब्लॉक बंगरा तहसील मऊरानीपुर जनपद झांसी का गठन किया गया सभी ने एक मत होकर समिति गठन के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई समिति का प्रस्तावित मुख्य प्रवर्तक राहुल रायकवार,प्रस्तावित सचिव शिवा रायकवार प्रस्तावित ऑर्गनाइजर कोशलेन्द्र सिंह बुंदेला को नामित किया गया बैठक में मुकुंदी रायकवार ,भगवानदास रायकवार ,गणेश रायकवार रमेश कुमार जानकी रायकवार हीरालाल ,किशोरी ,मलखान रायकवार ,कल्लू रायकवार ,अंजना रायकवार शांति देवी, रचना देवी रामवती देवी ,मुन्नी देवी कविता वाल्मीकि कुंवर बाई श्रीवास , रमिया देवी कल्पना देवी ,राजकुमार रायकवार मुस्कान रायकवार ममता रायकवार धनिया देवी ,रुक्मणि देवी आड़े महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *