झांसीः बीते रोज सदर थाने मे हुये बबाल के बाद पुलिस ने होली पर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती। बाजार मे सन्नाटे के बीच पुलिस के बूट की आहट अपराधियो के साथ खुरापाती तत्वो को सचेत करती रही।
आज सुबह से ही भाई दूज के अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर का भ्रमण किया। सबसे पहले पूरी टीम सीपरी बाजार पहुंच गई और व्यापारियों से बातचीत की। उनकी समस्याएं जानी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
इसके बाद नगरा, नंदनपुरा, शहर, मानिक चौक, गंज आदि क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों की आमद ने सभी को सुरक्षा एहसास कराया। साथ ही हुड़दंगियों ने खाकी देख खुद को किनारे करने में ही अपनी भलाई समझी। इस दौरान स्वयं डीआईजी जवाहर, एसएसपी जेके शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पांडेय, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।