घरेलू विवाद में नाराज पति ने छत से फेंका

झाँसी /मऊरानीपुर | घरेलू विवाद में नाराज पति ने पत्नी को छत से धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की| पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई| उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया| उन दोनों ने 3 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था | बुधवार देर रात महिला के भाई की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ नाम जज रिपोर्ट दर्ज कर ली गई |
रायपुर कोतवाली के स्यावारी गांव निवासी मुकेश अहिरवार ने 3 साल पहले पड़ोस के गांव में रहने वाली तीजा(26) से प्रेम विवाह किया था| दोनों ने परिजनों की राजाबंदी के बिना मंदिर में शादी रचाई थी| तीजा के परिजनों का कहना है कि शादी के करीब एक साल तक मुकेश सही से रहता था| कुछ साल से मुकेश ने शराब पीना शुरू कर दिया| कई महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा है| अक्षय परिवार के लोगों को बीच बचाव करना पड़ता है| तीजा के मुताबिक मंगलवार रात शराब पीकर पति मुकेश घर आया | उसके साथ मारपीट करने के बाद जबरदस्ती करने लगा| इनकार करने पर नाराज हो गया| उसे खींचकर छत पर ले गया | वहां से नीचे धक्का देकर गिरा दिया |शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए | पड़ोसी ही तीजा को लेकर अस्पताल पहुंचे | डॉक्टर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया| मायके के पक्ष के लोग भी पहुंच गए| तीजा के भाई ने ढेर शाम मऊरानीपुर थाने में तहरीर थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *