घर में सो रहे पत्रकार की जगाकर सीने में गोली मारकर हत्या कर अपराधी हुए फरार

घर में सो रहे पत्रकार की जगाकर सीने में गोली मारकर हत्या कर अपराधी हुए फरार*
पटना। बिहार के अररिया में रानीगंज इलाके में बेखौफ अपराधियों ने आज सुबह 5 बजे घर में सो रहे दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव को जगाकर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पत्रकार विमल अपने भाई की हत्या में गवाह थे। पत्रकार की हत्या से आक्रोशित लोगों ने आगजनी व प्रदर्शन किया।

*ब्रेकिंग*
*मुबंई। नागपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने से कुछ क्षण पहले बोर्डिंग गेट पर इंडिगो के पायलट की गिरने से हुई मौत।* एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार अटैक पड़ने से पायलट की गिरने से हुई मौत।

*कुत्ता टहलाने के विवाद में गार्ड ने बरसाईं गोलियां, 2 लोगों की मौत- 6 घायल*
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बीती रात देर रात सनसनीखेज घटना में कुत्तों को टहलाने के विवाद में हुई कहासुनी के बाद बैंक के गार्ड ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 2 लोगों की हत्या कर दी व 6 को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में कुत्तों को घुमाने को लेकर बैंक के गार्ड ने पड़ोसियों से विवाद के बाद अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां चला दीं। बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा के गार्ड राजपाल राजावत ने घर की छत से पहले दो हवाई फायर किए, इसके बाद भीड़ पर गोलियां बरसा दीं। इसमें वहां खड़े जीजा- साले की मौत हो गई। वहीं 4 महिलाओं सहित 6 अन्य घायल हैं, घायल ज्योति की आंख में छर्रा लगने से रोशनी चली गई है। मृतक राहुल (28 वर्ष) पिता महेश वर्मा और विमल (35 वर्ष) पिता देवकरण अमचा बीच बचाव करने आए थे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के अनुसार आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी बंदूक और लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *