जम्मू 24 अप्रैलः सिने स्टार सलमान खान अपनी फिल्म रेस-3 की शूटिंग के सिलसिले मे जम्मू कश्मीर पहुंचे। सलमान ने मुख्यमंत्री मुफती से मुलाकात की। सलमान के साथ डायरेक्टर और प्रोडयूसर भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर जारी की गयी। सलमाल इस फिल्म के लिये कई सीन की शूटिंग करेगे।
फिल्म के प्रड्यूसर रमेश तुर्रानी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके अलावा महबूबा मुफ्ती, सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा नजर आ रहे हैं.
खबरों की मानें तो जम्मू सरकार ने सलमन खान का गर्मजोशी से स्वागत किया. रमेश ने कैप्शन में लिखा ‘हम जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है, जो उन्होंने हमारा स्वागत किया. हम यहां फिल्म रेस 3 के आखिरी भाग की शूटिंग करने आए हैं.