उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत,संदिग्ध हालत में 2 की मौत से गांव में हड़कंप,PHC में घास काटने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत,हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने लखनऊ किया था रेफर,SDM ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को भेजा,बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गौरियां का मामला।
लखनऊ :राजमिस्त्री रामप्रसाद हत्याकांड का किया खुलासा ,दोस्त ने शराब पिलाई फिर ईंट मारकर की हत्या,ऑपरेशन त्रिनेत्र मिशन की वजह से हुआ खुलासा,2 आरोपी रामू लोधी और रामकुमार की गिरफ्तारी,26 सितंबर को नाले मिला था रामप्रसाद का शव,बिजनौर थाना क्षेत्र के हसीमपुरवा का मामला
दिल्ली: BJP देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर भेजेगी विस्तारक,लोकसभा चुनाव से पहले सभी सीटों पर भेजेगी विस्तारक,सभी सीटों पर विस्तारक भेजने की योजना पर काम जारी,नवंबर तक सभी लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेजे जाएंगे,सभी विस्तारक प्रदेश की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे,विस्तारक लोकसभा में पार्टी की जीत की रणनीति बनाएंगे,बीजेपी ने केंद्रीय स्तर की 10 सदस्यीय टीम भी बना दी,विस्तारक योजना का संयोजक डॉ.दिनेश शर्मा को बनाया,सह संयोजक भीखू भाई दलसानिया,राजकुमार शर्मा को बनाया,राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल केंद्रीय स्तर पर मॉनिटर करेंगे,विस्तारक भेजने से पहले विस्तारकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी,अब तक 250 से ज्यादा सीटों पर विस्तारक भेजे जा चुके हैं
