घोषणा के बीच ही बंगाल ने 67 आईएएस सहित 527 अफसर बदल दिए, भाजपा ने घेरा

कोलकाता | पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा के बीच ममता सरकार ने सोमवार को 67 आईएएस शाहिद 527 से अधिक अफसर को बड़े पैमाने पर फेर बदल करने की अधिसूचना जारी की| दिल्ली में एसआईआर की प्रेस कांनफ्रेंस के पूर्व और बाद में, दो चरणों के स्थानांतरण आदेश अपलोड किए गए| भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया|
बंगाल सरकार के कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से 67 आईएएस और राजय लोक सेवा के 145 कार्यकारी अफसर के स्थानांतरण की स्वास्थ्य सूचना अपलोड की गई | जबकि 6 आईएएस व 315 अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश आयोग की पत्रकार वार्ता के तुरंत बाद जारी किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *