यूपी। घोसी विधायक ने दिया इस्तीफा: पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा विधान सभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार; बीजेपी में होंगे शामिल ।
दारा सिंह चौहान ने सपा छोड़ी , विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा । समाजवादी पार्टी को यूपी में बड़ा झटका , विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए थे दारा सिंह , आज स्पीकर से मिल कर इस्तीफ़ा दिया जिसको स्वीकार कर लिया गया है!
उत्तर प्रदेश। *PCS अभय पांडेय अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ हटाये गये। PCS पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त नगर निगम से हटाए गए। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद 2 PCS अफ़सरो को हटाया गया
यूपी में आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के कल देर रात हुए तबादले-
IAS हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति से ACEO यूपीडा
IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम (नगरीय)
IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया