झांसी । बीते रोज केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्थानीय सिनेमाघर में फिल्म मणिकर्णिका भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखी थी । आज लोकसभा चुनाव के लिए दावेदार के रूप में चर्चित ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने ही अंदाज में दीदी को जवाब दिया।
विधायक रामरतन कुशवाहा में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म को देखा। विधायक को झांसी में मैदान देने के लिए भाजपा के चर्चित नेता चंद्रभान राय उनके साथ रहे । आपको बता दें कि चंद्रभान राय वही नेता है जो कभी सुश्री उमा भारती के बेहद करीबी माने जाते थे।
फिल्म देखने के बाद रामरतन कुशवाहा ने कहा कि यह फिल्म देखकर बच्चों अंदर देश के प्रति जज्बा पैदा हुआ है। इतना ही रानी लक्ष्मीबाई से बच्चों ने प्ररेणा ली कि किस प्रकार रानी ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसी प्रकार उन्हें भी देशहित के लिए काम करना चाहिए।
गौरतलब है कि झांसी सीट से वर्तमान सांसद उमा भारती द्वारा चुनाव न लड़े जाने की घोषणा के बाद से भाजपा के लिए टिकट मांगने वालों की दावेदारी काफी बढ़ गई है ।
इन दावेदारों में ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा का भी नाम सामने आ रहा है। ऐसे में उन्हें स्थानीय स्तर पर चुनावी जमीन तैयार कराने के लिए चंद्रभान राय कितने मददगार साबित हो सकते हैं, यह आने वाले समय में पता चल सकेगा।