चंडीगढ़।
जिला कोर्ट परिसर में आज पंजाब पुलिस के निलंबित चल रहे एआईजी मानवाधिकार मालविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद कृषि विभाग में आईआरएस के पद पर नियुक्त हरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी मामले में दोनों पक्ष चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे।
हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। दोनों पक्ष सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे थे, कोर्ट ने दोनों पक्षों को मेडिएशन (मध्यस्थता) सेंटर भेजा था। इस बीच, मालविंदर सिंह सिद्धू ने बाथरूम जाने की बात कही। वह हरप्रीत को रास्ता पूछने के बहाने मेडिएशन सेंटर से बाहर ले गया। बाहर आते ही ससुर ने करीब 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें 2 गोलियां हरप्रीत सिंह को लगी। न्यायालय परिसर में इमरजेंसी चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं थी, परिजन परेशान रहे, जैसे तैसे अस्पताल ले जाया गया, वहां हरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया ।
मालविंदर सिंह सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है।