चन्द्र बाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

*आँध्र प्रदेश*-

PM मोदी व अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में चन्द्र बाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली !!

◆चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के CM पद की चौथी बार शपथ लेंगे,
पवन कल्याण डिप्टी CM होंगे;
TDP से 20, जनसेना से 3 और भाजपा से 1 मंत्री बनेगा

◆टी 20 वर्ल्डकप में भारत का मेजबान अमेरिका से मुकाबला आज,दोनों ही टीम्स अपने ग्रुप में दो दो मैच जीत चुकी है

◆UK : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस रेलिंग तोड़कर करीब 20 मीटर नीचे खाई में गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, 12 लोग गंभीर घायल हैं।

◆ देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में आज भी भीषण गर्मी बनी रहेगी ,कई जिलों में तापमान 47 डिग्री के पार जा सकता है ,वहीं अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहेगा

*एटा में रोडवेज बसों का फर्जी संचालन हो रहा है, जिससे रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा है।*

एआरएम का कथित चचेरा भाई संजीव कुमार फर्जी टिकट बनाकर कंडक्टरी कर रहा था।

41 यात्रियों में से 21 के टिकट फर्जी पाए गए।

एटा डीएम ने जांच के निर्देश दिए, और एसडीएम ने चेकिंग के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ा।

दो साल पहले भी ऐसा मामला सामने आया था, लेकिन लापरवाही के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *