अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) आज अंबिकापुर से जबलपुर चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11266 मैं एक अकेली 30 वर्षी महिला यात्री बैकुंठपुर से जबलपुर तक यात्रा कर रही थी जिनकी अचानक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन पहुंचने पर तबीयत बहुत बिगड़ गई जिसकी यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे TTE श्यामसुंदर ठाकुर जी को बताया उन्होंने तत्काल उसे महिला को अपने अनूपपुर स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस को कॉल किया एंबुलेंस के आने पर देर होने पर आर. पी. एफ. के प्रधान आरक्षक एन.के. भारद्वाज एवं आरक्षक राजीव प्रताप सिंह, कुली स्टाफ के साथ आटो मे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर उसे महिला को भर्ती कराया, इलाज प्रारंभ कराया, जिस तत्परता से ,TTE महोदय ने एक यात्री की सहायता की अपने आप में वह बहुत बड़ी बात है , जिला चिकित्सालय में अस्वस्थ महिला का इलाज प्रारंभ हो गया है एवं उसके पति को सूचना दे दी गई है, सलूट है TTE एवं RPF के जवानों को।