लखनऊ 12 सितंबर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके चाचा और सेकुलर मोर्चा के प्रमुख शिवपाल यादव ने ऐसा झटका दिया है जिसे देखकर अखिलेश को यकीन होना मुश्किल हो जाए। शिवपाल यादव ने आज अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की जिसमें अखिलेश के दो मंत्री के नाम शामिल हैं
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शादाब फातिमा और सारदा शुक्ला को शिवपाल यादव ने अपनी प्रवक्ता की लिस्ट में रखा है । आज शिवपाल ने प्रवक्ताओं की जो लिस्ट जारी की है उसमें इन 2 मंत्रियों के अलावा सात अन्य नाम शामिल है यह सभी नौ प्रवक्ता मोर्चे का पक्ष रखेंगे।
शिवपाल यादव के सेकुलर मोर्चा के प्रवक्ताओं में दो पूर्व मंत्रियों के अलावा दीपक मिश्रा, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रो. दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान, और अरविंद यादव के नाम शामिल हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि वह अब कदम पीछे नहीं खींचेंगे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे सभी जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे और मोर्चे को मजबूत बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि बीते दिनों शिवपाल यादव ने अखिलेश को पर तंज कसते हुए इशारों ही इशारों में महाभारत की कथा का जिक्र किया था शिव पाल ने कहा था की पांडवों ने तो सिर्फ 5 गांव मांगे थे। मैंने तो सम्मान मांगा था ।
उन्होंने कहा कि पार्टी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन हमने मिलकर काम किया सत्ता में आने के बाद किसी को घमंड नहीं करना चाहिए।