चित्रकूट – 4 युवकों ने कार का पहिया खोल कर की चोरी ,कार से आये 4 युवक कार का पहिया खोलकर ले गए,HDFC बैंक के सामने खड़ी थी कार ,चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
रायबरेली में स्ट्रांग रूम की कांग्रेसी नेता कर रहे रखवाली*
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कर रहे रखवाली,रतजगा कर कांग्रेसी नेता ईवीएम की कर रहे रखवाली,कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप,बीजेपी ईवीएम के साथ कर सकती है छेड़छाड़,गोराबाजार स्थित ITI कॉलेज में बनाया गया है स्ट्रांग रूम,24 घंटे तंबू लगाकर अलग से रखवाली कर रहे कांग्रेसी नेता।
हमीरपुर – हिस्ट्रीशीटर के पिता की धारदार हथियार से हत्या ,हत्या कर शव को फेंका गया,चेहरे और सिर पर वारकर की गई हत्या,खून से लथपथ शव देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मौके से फॉरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए,मृतक का हिस्ट्रीशीटर पुत्र दीपक यादव जेल में है बंद,कुरारा थाना क्षेत्र का पतारा गांव का मामला
अलीगढ़ – मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में लगी आग,18 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका,हाथरस व आगरा से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं,कूड़े से उठ रहे धुएं से क्षेत्रीय लोगों को हो रही समस्या ,थाना सासनीगेट गेट क्षेत्र का मामला