चिराग पासवान के NDA में शामिल होने की डील फाइनल, जल्द मंत्रिमंडल का बनेंगे हिस्सा

*1* 18 जुलाई को भाजपा ने NDA की मीटिंग बुलाई, बिहार से चिराग समेत 3 दलों के नेता आएंगे; NCP, अजीत गुट अकाली और TDP भी आ सकती है

*2* बंगाल पंचायत चुनाव के दिन 16 लोगों की हत्या हुई, एक महीने में 35 लोग मारे गए; BSF DIG बोले- सेंसेटिव बूथ की जानकारी नहीं मिली

*3* चिराग पासवान के NDA में शामिल होने की डील फाइनल, जल्द मंत्रिमंडल का बनेंगे हिस्सा

*4* RSS को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंसे दिग्विजय सिंह, धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज

*5* भुजबल ने शरद पवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं ओबीसी हूं इसलिए शरद पवार ने सबसे पहले मेरे चुनाव क्षेत्र में रैली की.’ क्यों एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के इलाके में नहीं गए. भुजबल ने एनसीपी अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, वे जल्द ही कई बड़े खुलासे करेंगे

*6* ‘मैं देखना चाहता हूं, BJP नए गुट को कैसे संभालती है’, NCP विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने पर बोले ठाकरे

*7* PM मोदी के भाषण पर CM बघेल का तीखा पलटवार, कहा – रमन सिंह की 10 साल में संपत्ति हुई 18 करोड़, ये कैसे हुआ…

*8* दिल्ली में 1982 के बाद सबसे ज्यादा बारिश, केजरीवाल ने कैंसिल की मंत्रियों और सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी; ग्राउंड पर रहने के निर्देश

*9* सचिन पायलट ने साधा निशाना, कहा- केंद्र सरकार ने जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए UCC की गुगली डाली है.

*10* सरकार ने कर लिया बंदोबस्‍त, अब GST में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ईडी

*11* प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान; मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा शाही स्नान

*12* ‘भारत जैसी मदद किसी ने नहीं की’, श्रीलंका ने खराब आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए इंडिया का किया
धन्यवाद

*13* मौसम में सुधार होने पर पहलगाम से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, भक्ति में झूमे श्रद्धालु; तीन दिन से थी स्थगित
*===============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *