नई दिल्ली 6 सितम्बर‘ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को यह आशंका को प्रबल कर दिया कि आगामी दिनो मे या फिर कहे कि भविष्य मे भारत को चीन और पाक से एक साथ जंग लड़ना पड़ सकती है। उन्हांेने ऐसी संभावना को खारिज तो नहीं किया, लेकिन कहा कि दोनों देश हमारे लिये खतरे का तानाबाना बुनते रहते हैं।
उन्होने कहा कि चीन ने आस्तीनंे चढ़ानी शुरू कर दी हैं। पाक हमंे दुश्मन मानता है।
उन्होंने कहा कि अगर कभी भारत और चीन में जंग हुई तो पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘हमें पूर्वी और पश्चिमी सेक्टर में टकराव के लिए तैयार रहना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि यह मान लेने से कि जंग नहीं होगा, हमारी सेनाओं के आधुनिकीकरण पर असर पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि जंग सिर्फ सेना नहीं लड़ती बल्कि देश लड़ा करते हैं, इसलिए हमें इस सोच के अनुरूप ही अपने को तैयार रखना पड़ेगा. उन्होंने ‘शोर मचाने वाली मीडिया’ की चर्चा करते हुए कहा कि इसका भी निर्णय क्षमता पर असर पड़ता है.