दिल्ली। चीन में भूकंप से भारी तबाही हुआ है, गांसु प्रांत में देर रात आया भूकंप से क़रीब 111 लोगों की मौत हो गई, भीकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई।
तमिलनाडु में पिछले दिनों लगातार बारिश की वजह से 7500 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी, 800 से ज्यादा पर्यटक फंसे।
दिल्ली – आईपीएस दातला श्रीनिवास वर्मा को मिली जिम्मेदारी, सीबीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर का मिला पदभार, पांच साल की अवधि के लिए हुई है नियुक्ति.