झांसी । विकास भवन के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने प्रभारी/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप प्लान का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाए, जिससे वोटर अपने मताधिकार का प्रयेाग शत-प्रतिशत करें। प्लास्टिक के झण्डे, बैनर, पोस्टर का यदि प्रयोग प्रचार-प्रसार में पाया जाता है, तो क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झांसी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिव्यांग मतदाताओं के लिए गाइडलाइन के अनुसार सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। जिससेे वह अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग कर सके। 1950 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्व ढंग से किया जाए, डिफाल्टर रहने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने स्पष्ट कहा कि राजपत्रित अधिकारी को ही पीठासीन अधिकारी बनाया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मास्टर टेªनर भी रहेगे जिससे ईवीएम में आने वाली गड़बड़ी को तत्काल ठीक किया जा सके।
सभी अधिकारी संवदेनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। एसडीएम अपनी कार्य में सुधार लाये। उड़नदस्ता द्वारा आदर्श आचार संहिता की चेकिंग की जाए और यदि उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक आवंटित कार्य की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि वाहन एवं यातायात व्यवस्था के लिए वाहनो के अधिग्रहण और क्षेत्रवार उनका आवंटन सुनिश्चित कर लिया जाए।
अभी तक जो तैयारी है, वह संतोषजनक नही है। डिजिटल वीडियोग्राफी/वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी डीडी पंचायत को निर्देश दिए कि फ्लाइंग स्क्वायड के साथ ऐसा कैमरा हो जिसके माध्यम से सारी रिकार्डिंग हो सके। जहां कैमरे क्रय नही किये गये वहां तत्काल कैमरे क्रय कर लिए जाए। कन्ट्रोल रुम 24ग7 चालू रहेगा। उन्होने रैडण्डमली काल कर काल सेन्टर की जांच की जो सही ढंग से कार्यरत पाया गया। ईवीएम मैनेजमेन्ट का रिव्यू करते हुए उन्होने कहा कि विधानसभा वार रैण्डमाइजेशन के बाद ईवीएम अलग-अलग स्ट्रांगरुम में रखी जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर एडीएम बी.राम प्रसाद, नगेन्द्र शर्मा, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, नगर मजिस्टेट रामप्रकाश, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, डीडी उद्यान भैरम सिंह, डीआईओएस डॉ. एन.के. पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी वी.के. मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।